Maharajganj

Maharajganj: आयुष्मान कार्ड योजना में जनपद कीर्तिमान स्थापित करने से एक कदम दूर,डीएम ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने का दिया गुर

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड विषय पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  प्रेस वार्ता की गयी।  जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि 70 वर्ष आयु के ऊपर के वृद्धजनों का आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया में 25 नवम्बर, 2024 से 17  दिसम्बर, 2024 तक जनपद में 1029 शिविरो का आयोजन कर 20454 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाये गए। अगले 10 दिनों तक 384 गांवों में छूटे हुए लोगों का शिविर के माध्यम से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में पात्रता के आधार पर बने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड में लगभग 11000 को सम्मिलित करते हुए अब तक चिन्हित/लक्षित लगभग 43500 के सापेक्ष लगभग 31600 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड जनपद में बन चुके हैं। इस प्रकार लक्ष्य के सापेक्ष 72.65 प्रतिशत उपलब्धि रही जिससे जनपद का प्रदेश में दूसरा स्थान रहा पहले स्थान पर वाराणसी है । इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी दस दिनों में दोबारा शिविर आयोजित कर 90 प्रतिशत से ऊपर उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान पर स्थापित करने का प्रयास है ।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील